GHAZAL•
सूरज, सितारे चाँद मेरे साथ में रहे
By Rahat Indori
सूरज, सितारे चाँद मेरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे
साँसों की तरह साथ रहे सारी ज़िंदगी
तुम ख़्वाब से गए तो ख़्यालात में रहे
हर बूँद तीर बन के उतरती है रूह में
तन्हा मेरी तरह कोई बरसात में रहे
हर रंग हर मिज़ाज में पाया है आपको
मौसम तमाम आपकी ख़िदमत में रहे
शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे के औक़ात में रहे