सियासत में ज़रूरी है रवादारी समझता है

सियासत में ज़रूरी है रवादारी समझता है

वो रोज़ा तो नहीं रखता पर इफ्तारी समझता है

मैं साँसें तक लुटा सकता हूँ उसके एक इशारे पर

मगर वो मेरे हर वादे को सरकारी समझता है

कसीदा किस तरह लिखना कसीदा किस तरह पढ़ना

वो कुछ समझे ना समझे रागदरबारी समझता है