Shayari Page
GHAZAL

बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते

बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते

एक सच के लिए किस किस से बुराई लेते

आबले अपने ही अँगारों के ताज़ा हैं अभी

लोग क्यूँ आग हथेली पे पराई लेते

बर्फ़ की तरह दिसम्बर का सफ़र होता है

हम उसे साथ न लेते तो रज़ाई लेते

कितना मानूस सा हमदर्दों का ये दर्द रहा

इश्क़ कुछ रोग नहीं था जो दवाई लेते

चाँद रातों में हमें डसता है दिन में सूरज

शर्म आती है अँधेरों से कमाई लेते

तुम ने जो तोड़ दिए ख़्वाब हम उन के बदले

कोई क़ीमत कभी लेते तो ख़ुदाई लेते

Comments

Loading comments…
बैर दुनिया से क़बीले से लड़ाई लेते — Rahat Indori • ShayariPage