Shayari Page
NAZM

अंदेशों के दरवाज़ों पर

अंदेशों के दरवाज़ों पर

कोई निशान लगाता है

और रातों रात तमाम घरों पर

वही सियाही फिर जाती है

दुख का शब ख़ूँ रोज़ अधूरा रह जाता है

और शनाख़्त का लम्हा बीतता जाता है

मैं और मेरा शहर-ए-मोहब्बत

तारीकी की चादर ओढ़े

रौशनी की आहट पर कान लगाए कब से बैठे हैं

घोड़ों की टापों को सुनते रहते हैं

हद-ए-समाअत से आगे जाने वाली आवाज़ों के रेशम से

अपनी रू-ए-सियाह पे तारे काढ़ते रहते हैं

अँगुश्ता ने इक इक कर के छलनी होने को आए

अब बारी अंगुश्त-ए-शहादत की आने वाली है

सुब्ह से पहले वो कटने से बच जाए तो!

Comments

Loading comments…
अंदेशों के दरवाज़ों पर — Parveen Shakir • ShayariPage