Shayari Page
NAZM

मुझे मत बताना

मुझे मत बताना

कि तुम ने मुझे छोड़ने का इरादा किया था

तो क्यूँ

और किस वज्ह से

अभी तो तुम्हारे बिछड़ने का दुख भी नहीं कम हुआ

अभी तो मैं

बातों के वादों के शहर-ए-तिलिस्मात में

आँख पर ख़ुश-गुमानी की पट्टी लिए

तुम को पेड़ों के पीछे दरख़्तों के झुण्ड

और दीवार की पुश्त पर ढूँडने में मगन हूँ

कहीं पर तुम्हारी सदा और कहीं पर तुम्हारी महक

मुझ पे हँसने में मसरूफ़ है

अभी तक तुम्हारी हँसी से नबर्द-आज़मा हूँ

और इस जंग में

मेरा हथियार

अपनी वफ़ा पर भरोसा है और कुछ नहीं

उसे कुंद करने की कोशिश न करना

मुझे मत बताना.....

Comments

Loading comments…
मुझे मत बताना — Parveen Shakir • ShayariPage