Shayari Page
NAZM

सब्ज़ मद्धम रौशनी में सुर्ख़ आँचल की धनक

सब्ज़ मद्धम रौशनी में सुर्ख़ आँचल की धनक

सर्द कमरे में मचलती गर्म साँसों की महक

बाज़ुओं के सख़्त हल्क़े में कोई नाज़ुक बदन

सिलवटें मल्बूस पर आँचल भी कुछ ढलका हुआ

गर्मी-ए-रुख़्सार से दहकी हुई ठंडी हवा

नर्म ज़ुल्फ़ों से मुलाएम उँगलियों की छेड़-छाड़

सुर्ख़ होंटों पर शरारत के किसी लम्हे का अक्स

रेशमीं बाँहों में चूड़ी की कभी मद्धम खनक

शर्मगीं लहजों में धीरे से कभी चाहत की बात

दो दिलों की धड़कनों में गूँजती थी इक सदा

काँपते होंटों पे थी अल्लाह से सिर्फ़ इक दुआ

काश ये लम्हे ठहर जाएँ ठहर जाएँ ज़रा!

Comments

Loading comments…