Shayari Page
GHAZAL

क़ैद में गुज़रेगी जो उम्र बड़े काम की थी

क़ैद में गुज़रेगी जो उम्र बड़े काम की थी

पर मैं क्या करती कि ज़ंजीर तिरे नाम की थी

जिस के माथे पे मिरे बख़्त का तारा चमका

चाँद के डूबने की बात उसी शाम की थी

मैं ने हाथों को ही पतवार बनाया वर्ना

एक टूटी हुई कश्ती मिरे किस काम की थी

वो कहानी कि अभी सूइयाँ निकलीं भी न थीं

फ़िक्र हर शख़्स को शहज़ादी के अंजाम की थी

ये हवा कैसे उड़ा ले गई आँचल मेरा

यूँ सताने की तो आदत मेरे घनश्याम की थी

बोझ उठाते हुए फिरती है हमारा अब तक

ऐ ज़मीं-माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी

Comments

Loading comments…