Shayari Page
GHAZAL

हम ने ही लौटने का इरादा नहीं किया

हम ने ही लौटने का इरादा नहीं किया

उस ने भी भूल जाने का वा'दा नहीं किया

दुख ओढ़ते नहीं कभी जश्न-ए-तरब में हम

मल्बूस-ए-दिल को तन का लबादा नहीं किया

जो ग़म मिला है बोझ उठाया है उस का ख़ुद

सर ज़ेर-ए-बार-ए-साग़र-ओ-बादा नहीं किया

कार-ए-जहाँ हमें भी बहुत थे सफ़र की शाम

उस ने भी इल्तिफ़ात ज़ियादा नहीं किया

आमद पे तेरी इत्र ओ चराग़ ओ सुबू न हों

इतना भी बूद-ओ-बाश को सादा नहीं किया

Comments

Loading comments…
हम ने ही लौटने का इरादा नहीं किया — Parveen Shakir • ShayariPage