Shayari Page
GHAZAL

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

किस से पूछूँ तिरे आक़ा का पता ऐ रहवार

ये अलम वो है न अब तक किसी शाने से उठा

हल्क़ा-ए-ख़्वाब को ही गिर्द-ए-गुलू कस डाला

दस्त-ए-क़ातिल का भी एहसाँ न दिवाने से उठा

फिर कोई अक्स शुआ'ओं से न बनने पाया

कैसा महताब मिरे आइना-ख़ाने से उठा

क्या लिखा था सर-ए-महज़र जिसे पहचानते ही

पास बैठा हुआ हर दोस्त बहाने से उठा

Comments

Loading comments…
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा — Parveen Shakir • ShayariPage