और रास्ता चल रहा है

और रास्ता चल रहा है

पोस्टर में वो जो लड़की हंस रही है

नौज़वां तन्हाइयों को डस रही है

आसमां सिर पर है, पैरों में ज़मीं है

कोई लाठी है न बम है

क्या ये कम है?

दूर बस्ती के किसी कोने में

काली दौलतों ने

थोड़ी तोड़ा फोड़ी की है

चलते फिरते शहर के

बस एक ही रस्ते में ग़म है

क्या ये कम है?

बाअसर लड़कों ने

इस नाज़ुक बदन से खेला

फिर उसको तोड़ डाला

टूटे-फूटे उस बदल का हाल

थाने में रकम है

क्या ये कम है?

खेल यूं हर जगह होता है जो

होता रहेगा....

जानवर हंसते रहेंगे

आदमी रोता रहेगा

ज़िंदा लाशें यूं ही हर अख़बार में

जलती रहेंगी सरहदों पर

सरहदों की गोलियां चलती रहेंगी

जिंदगी में फिर भी

सदियों से जिये जाने का दम है

क्या ये कम है...?