तलाश कर न ज़मीं आसमान से बाहर

तलाश कर न ज़मीं आसमान से बाहर

नहीं है राह कोई इस मकान से बाहर


बस एक दो ही क़दम और थे सफ़र वाले

थकान देख न पाई थकान से बाहर


निसाब दर्जा-ब-दर्जा यूँ ही बदलता है

हुआ न कोई भी इस इम्तिहान से बाहर


उसी की जुस्तुजू अक्सर उदास करती है

वो इक जहाँ जो है हर जहान से बाहर


नमाज़ियों से कहो देखें चाँद-सूरज को

निकल रहे हैं मुअज़्ज़िन अज़ान से बाहर