Shayari Page
GHAZAL

मोहब्बत में वफ़ादारी से बचिए

मोहब्बत में वफ़ादारी से बचिए

जहाँ तक हो अदाकारी से बचिए

हर इक सूरत भली लगती है कुछ दिन

लहू की शो'बदा-कारी से बचिए

शराफ़त आदमियत दर्द-मंदी

बड़े शहरों में बीमारी से बचिए

ज़रूरी क्या हर इक महफ़िल में बैठें

तकल्लुफ़ की रवा-दारी से बचिए

बिना पैरों के सर चलते नहीं हैं

बुज़ुर्गों की समझदारी से बचिए

Comments

Loading comments…