Shayari Page
GHAZAL

कोई किसी से ख़ुश हो और वो भी बारहा हो ये बात तो ग़लत है

कोई किसी से ख़ुश हो और वो भी बारहा हो ये बात तो ग़लत है

रिश्ता लिबास बन कर मैला नहीं हुआ हो ये बात तो ग़लत है

वो चाँद रहगुज़र का साथी जो था सफ़र था मो'जिज़ा नज़र का

हर बार की नज़र से रौशन वो मो'जिज़ा हो ये बात तो ग़लत है

है बात उस की अच्छी लगती है दिल को सच्ची फिर भी है थोड़ी कच्ची

जो उस का हादिसा है मेरा भी तजरबा हो ये बात तो ग़लत है

दरिया है बहता पानी हर मौज है रवानी रुकती नहीं कहानी

जितना लिखा गया है इतना ही वाक़िआ हो ये बात तो ग़लत है

ये युग है कारोबारी हर शय है इश्तिहारी राजा हो या भिकारी

शोहरत है जिस की जितनी इतना ही मर्तबा हो ये बात तो ग़लत है

Comments

Loading comments…
कोई किसी से ख़ुश हो और वो भी बारहा हो ये बात तो ग़लत है — Nida Fazli • ShayariPage