Shayari Page
GHAZAL

काला अम्बर पीली धरती या अल्लाह

काला अम्बर पीली धरती या अल्लाह

हा-हा हे-हे ही-ही-ही-ही या अल्लाह

कर्गिल और कश्मीर ही तेरे नाम हों क्यूँ

भाई बहन महबूबा बेटी या अल्लाह

पीर पयम्बर को अब और न ज़हमत दे

चूल्हा चक्की रोटी सब्ज़ी या अल्लाह

घी मिसरी भी भेज कभी अख़बारों में

कई दिनों से चाय है कड़वी या अल्लाह

तू ही फूल सितारा सावन हरियाली

और कभी तू नागा-साकी या अल्लाह

Comments

Loading comments…