Shayari Page
GHAZAL

जब से क़रीब हो के चले ज़िंदगी से हम

जब से क़रीब हो के चले ज़िंदगी से हम

ख़ुद अपने आइने को लगे अजनबी से हम

कुछ दूर चल के रास्ते सब एक से लगे

मिलने गए किसी से मिल आए किसी से हम

अच्छे बुरे के फ़र्क़ ने बस्ती उजाड़ दी

मजबूर हो के मिलने लगे हर किसी से हम

शाइस्ता महफ़िलों की फ़ज़ाओं में ज़हर था

ज़िंदा बचे हैं ज़ेहन की आवारगी से हम

अच्छी भली थी दुनिया गुज़ारे के वास्ते

उलझे हुए हैं अपनी ही ख़ुद-आगही से हम

जंगल में दूर तक कोई दुश्मन न कोई दोस्त

मानूस हो चले हैं मगर बम्बई से हम

Comments

Loading comments…
जब से क़रीब हो के चले ज़िंदगी से हम — Nida Fazli • ShayariPage