Shayari Page
GHAZAL

हर चमकती क़ुर्बत में एक फ़ासला देखूँ

हर चमकती क़ुर्बत में एक फ़ासला देखूँ

कौन आने वाला है किस का रास्ता देखूँ

शाम का धुँदलका है या उदास ममता है

भूली-बिसरी यादों से फूटती दुआ देखूँ

मस्जिदों में सज्दों की मिशअलें हुईं रौशन

बे-चराग़ गलियों में खेलता ख़ुदा देखूँ

लहर लहर पानी में डूबता हुआ सूरज

कौन मुझ में दर आया उठ के आइना देखूँ

लहलहाते मौसम में तेरा ज़िक्र-ए-शादाबी

शाख़ शाख़ पर तेरे नाम को हरा देखूँ

Comments

Loading comments…