Shayari Page
GHAZAL

घर से निकले तो हो सोचा भी किधर जाओगे

घर से निकले तो हो सोचा भी किधर जाओगे

हर तरफ़ तेज़ हवाएँ हैं बिखर जाओगे

इतना आसाँ नहीं लफ़्ज़ों पे भरोसा करना

घर की दहलीज़ पुकारेगी जिधर जाओगे

शाम होते ही सिमट जाएँगे सारे रस्ते

बहते दरिया से जहाँ होगे ठहर जाओगे

हर नए शहर में कुछ रातें कड़ी होती हैं

छत से दीवारें जुदा होंगी तो डर जाओगे

पहले हर चीज़ नज़र आएगी बे-मा'नी सी

और फिर अपनी ही नज़रों से उतर जाओगे

Comments

Loading comments…