GHAZAL•
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको
नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको
वो सादा ख़ूँ था ज़माने के ख़म समझता क्या
हवा के साथ चला ले उड़ी हवा उसको
वो अपने बारे में कितना है ख़ुश-ग़ुमाँ देखो
जब उसको मैं भी न देखूँ तो देखना उसको