मुक्ति
मुक्ति
तुम्हें पत्थर की ठोकर लगी
और पत्थर को तुम्हारी
न जाने कितने लोग संभले होंगे
न जाने कितने गिरे होंगे
आगे बढ़ तो सभी गए हैं
पत्थर वहीं रह गया है
बस गया है
अब शायद कोई ठोकर ऐसी लगे जो उखाड़ दे
और मुक्ति मिले।
मुक्ति
तुम्हें पत्थर की ठोकर लगी
और पत्थर को तुम्हारी
न जाने कितने लोग संभले होंगे
न जाने कितने गिरे होंगे
आगे बढ़ तो सभी गए हैं
पत्थर वहीं रह गया है
बस गया है
अब शायद कोई ठोकर ऐसी लगे जो उखाड़ दे
और मुक्ति मिले।