Shayari Page
GHAZAL

उसूल अलग हैं जमीन और दलदल के

उसूल अलग हैं जमीन और दलदल के

कमल को छूना मगर ज़रा संभल के

अवतार बदल के जो आ जाती है कभी खुशबू

हम ये कह देते हैं आओ कपड़े बदल के

इसी पल में वो मारे जाएँगे बेचारे

मुन्तज़िर थे जो उम्र भर इसी पल के

कौन सा जमाना आप ने देख लिया है

मेरी आँखों में सभी मंजर हैं आजकल के

अजीब हैं कि अजीब होना नहीं चाहते

रखते हैं जो अपनी शख्सियत बदल के

Comments

Loading comments…
उसूल अलग हैं जमीन और दलदल के — Murli Dhakad • ShayariPage