Shayari Page
GHAZAL

शिखर पे चढ़के बैठे थे एहतियात के

शिखर पे चढ़के बैठे थे एहतियात के

मौसम सभी गुजर गए बरसात के

हम रोशनी के तलबगार लोग हैं

हम मुसाफिर हैं स्याह रात के

नहीं काँटो को भी ये मंजूर

फूल कोई तोड़ा जाए बिना बात के

देखिए महरूम होते चले गए हैं

मेरे दोस्त सभी मेरी ज़ात के

नहीं है ग़म-ए-हयात से ये जख़्म

ये जख़्म है खुद अपने जज़्बात के

Comments

Loading comments…
शिखर पे चढ़के बैठे थे एहतियात के — Murli Dhakad • ShayariPage