Shayari Page
GHAZAL

सभी के हिस्से में बेबसी नही आती

सभी के हिस्से में बेबसी नही आती

दर्द की बातों पर अब हँसी नही आती

क़यामत क़यामत से जुदा होती है

मौत सभी को एक सी नहीं आती

क्यों लोग हँसते हँसते रो देते हैं

क्यों रोते रोते किसी को हँसी नही आती

हम जिंदगी को खुशगवार समझते हैं

हमको मगर खुद पर हँसी नही आती

सहज ही रो देते हैं किसी को रोता देखकर

हँसता देखकर मगर हँसी नही आती

Comments

Loading comments…