हम सबको इसी हैरत में मर जाना है

हम सबको इसी हैरत में मर जाना है

कि मरके फिर किधर जाना है

अच्छा हो गर हो बैचेनी का कोई सबब

ये क्या कि पता ही नहीं क्या पाना है

मेरे पास रखे हैं बहुत से कागज़ के फूल

क्या तुम्हारी नजर में कोई बुतखाना है

एक तो गिला न कर सका बारिशों का

और उस पर शौक तो ये है कि नहाना है

क्या कभी शाम की आंखों में तुमने

डूबते सूरज के दर्द को पहचाना है