सब के कहने से इरादा नहीं बदला जाता
सब के कहने से इरादा नहीं बदला जाता
हर सहेली से दुपट्टा नहीं बदला जाता
हम तो शायर है सियासत नहीं आती हमको
हमसे मुंह देख कर लहज़ा नहीं बदला जाता
अब रुलाया है तो हसने पे ना मजबूर करो
रोज़ बीमार का नुस्खा नहीं बदला जाता
ग़म से फुर्सत ही कहां है के तुझे याद करूं
इतनी लाशें हों तो कंधा नहीं बदला जाता
उम्र एक तल्ख़ हकीकत है मुनव्वर फिर भी
जितने तुम बदले हो इतना नहीं बदला जाता