Shayari Page
GHAZAL

ज़ख़्म पर छिड़कें कहाँ तिफ़्लान-ए-बे-परवा नमक

ज़ख़्म पर छिड़कें कहाँ तिफ़्लान-ए-बे-परवा नमक

क्या मज़ा होता अगर पत्थर में भी होता नमक

गर्द-ए-राह-ए-यार है सामान-ए-नाज़-ए-ज़ख़्म-ए-दिल

वर्ना होता है जहाँ में किस क़दर पैदा नमक

मुझ को अर्ज़ानी रहे तुझ को मुबारक होजियो

नाला-ए-बुलबुल का दर्द और ख़ंदा-ए-गुल का नमक

शोर-ए-जौलाँ था कनार-ए-बहर पर किस का कि आज

गर्द-ए-साहिल है ब-ज़ख़्म-ए-मौज-ए-दरिया नमक

दाद देता है मिरे ज़ख़्म-ए-जिगर की वाह वाह

याद करता है मुझे देखे है वो जिस जा नमक

छोड़ कर जाना तन-ए-मजरूह-ए-आशिक़ हैफ़ है

दिल तलब करता है ज़ख़्म और माँगे हैं आ'ज़ा नमक

ग़ैर की मिन्नत न खींचूँगा पय-ए-तौफ़ीर-ए-दर्द

ज़ख़्म मिस्ल-ए-ख़ंदा-ए-क़ातिल है सर-ता-पा नमक

याद हैं 'ग़ालिब' तुझे वो दिन कि वज्द-ए-ज़ौक़ में

ज़ख़्म से गिरता तो मैं पलकों से चुनता था नमक

इस अमल में ऐश की लज़्ज़त नहीं मिलती 'असद'

ज़ोर निस्बत मय से रखता है अज़ारा का नमक

Comments

Loading comments…
ज़ख़्म पर छिड़कें कहाँ तिफ़्लान-ए-बे-परवा नमक — Mirza Ghalib • ShayariPage