हर क़दम दूरी-ए-मंज़िल है नुमायाँ मुझ से

हर क़दम दूरी-ए-मंज़िल है नुमायाँ मुझ से

मेरी रफ़्तार से भागे है बयाबाँ मुझ से


दर्स-ए-उनवान-ए-तमाशा ब-तग़ाफ़ुल ख़ुश-तर

है निगह रिश्ता-ए-शीराज़ा-ए-मिज़्गाँ मुझ से


वहशत-ए-आतिश-ए-दिल से शब-ए-तन्हाई में

सूरत-ए-दूद रहा साया गुरेज़ाँ मुझ से


ग़म-ए-उश्शाक़ न हो सादगी-आमोज़-ए-बुताँ

किस क़दर ख़ाना-ए-आईना है वीराँ मुझ से


असर-ए-आबला से जादा-ए-सहरा-ए-जुनूँ

सूरत-ए-रिश्ता-ए-गौहर है चराग़ाँ मुझ से


बे-ख़ुदी बिस्तर-ए-तम्हीद-ए-फ़राग़त हो जो

पुर है साए की तरह मेरा शबिस्ताँ मुझ से


शौक़-ए-दीदार में गर तू मुझे गर्दन मारे

हो निगह मिस्ल-ए-गुल-ए-शमा परेशाँ मुझ से


बेकसी-हा-ए-शब-ए-हिज्र की वहशत है है

साया ख़ुर्शीद-ए-क़यामत में है पिन्हाँ मुझ से


गर्दिश-ए-साग़र-ए-सद-जल्वा-ए-रंगीं तुझ से

आइना-दारी-ए-यक-दीदा-ए-हैराँ मुझ से


निगह-ए-गर्म से एक आग टपकती है 'असद'

है चराग़ाँ ख़स-ओ-ख़ाशाक-ए-गुलिस्ताँ मुझ से


बस्तन-ए-अहद-ए-मोहब्बत हमा नादानी था

चश्म-ए-नकुशूदा रहा उक़्दा-ए-पैमाँ मुझ से


आतिश-अफ़रोज़ी-ए-यक-शोला-ए-ईमा तुझ से

चश्मक-आराई-ए-सद-शहर चराग़ाँ मुझ से