Shayari Page
GHAZAL

ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के

ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के

हम रहें यूँ तिश्ना-लब पैग़ाम के

ख़स्तगी का तुम से क्या शिकवा कि ये

हथकण्डे हैं चर्ख़-ए-नीली-फ़ाम के

ख़त लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो

हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के

रात पी ज़मज़म पे मय और सुब्ह-दम

धोए धब्बे जामा-ए-एहराम के

दिल को आँखों ने फँसाया क्या मगर

ये भी हल्क़े हैं तुम्हारे दाम के

शाह के है ग़ुस्ल-ए-सेह्हत की ख़बर

देखिए कब दिन फिरें हम्माम के

इश्क़ ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया

वर्ना हम भी आदमी थे काम के

Comments

Loading comments…
ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के — Mirza Ghalib • ShayariPage