Shayari Page
GHAZAL

दिल लगा कर लग गया उन को भी तन्हा बैठना

दिल लगा कर लग गया उन को भी तन्हा बैठना

बारे अपनी बेकसी की हम ने पाई दाद याँ

हैं ज़वाल-आमादा अज्ज़ा आफ़रीनश के तमाम

महर-ए-गर्दूं है चराग़-ए-रहगुज़ार-ए-बाद याँ

है तरह्हुम-आफ़रीं आराइश-ए-बे-दाद याँ

अश्क-ए-चश्म-ए-दाम है हर दाना-ए-सय्याद याँ

है गुदाज़-ए-मोम अंदाज़-ए-चकीदन-हा-ए-ख़ूँ

नीश-ए-ज़ंबूर-ए-असल है नश्तर-ए-फ़स्साद याँ

ना-गवारा है हमें एहसान-ए-साहब-दाैलताँ

है ज़र-ए-गुल भी नज़र में जौहर-ए-फ़ौलाद याँ

जुम्बिश-ए-दिल से हुए हैं उक़्दा-हा-ए-कार वा

कम-तरीं मज़दूर-ए-संगीं-दस्त है फ़रहाद याँ

क़तरा-हा-ए-ख़ून-ए-बिस्मिल ज़ेब-ए-दामाँ हैं 'असद'

है तमाशा करदनी गुल-चीनी-ए-जल्लाद याँ

Comments

Loading comments…
दिल लगा कर लग गया उन को भी तन्हा बैठना — Mirza Ghalib • ShayariPage