Shayari Page
NAZM

जब छुआ साथ तुलसी चौरा

जब छुआ साथ तुलसी चौरा

आंखों में सांसों को खींचे

तुमसे जो वादा किया कभी

पड़िया जी के पीपल नीचे

तुम ने चाहा था ख़ुश रहना

ख़ुद ख़ुशी सदा मुझ से सीखे

दुनिया भर के संकल्प सतत

पूरे होते मुझ में दीखे

ख़ुद से अनुबंध किया है अब

मन को निर्बंध किया है अब

गत-विगत मुक्त हो सकने का

सम्पूर्ण प्रबन्ध किया है अब

इस नए साल के पहले दिन

तुम से बाहर सोचा तो है

मन-प्राण सुमरनी छोड़ेंगे

सुनते तो हैं होता तो है

काफ़ी है।

Comments

Loading comments…
जब छुआ साथ तुलसी चौरा — Kumar Vishwas • ShayariPage