Shayari Page
GHAZAL

कहीं से लौट के हम लड़खड़ाए हैं क्या क्या

कहीं से लौट के हम लड़खड़ाए हैं क्या क्या

सितारे ज़ेर-ए-क़दम रात आए हैं क्या क्या

नशेब-ए-हस्ती से अफ़्सोस हम उभर न सके

फ़राज़-ए-दार से पैग़ाम आए हैं क्या क्या

जब उस ने हार के ख़ंजर ज़मीं पे फेंक दिया

तमाम ज़ख़्म-ए-जिगर मुस्कुराए हैं क्या क्या

छटा जहाँ से उस आवाज़ का घना बादल

वहीं से धूप ने तलवे जलाए हैं क्या क्या

उठा के सर मुझे इतना तो देख लेने दे

कि क़त्ल-गाह में दीवाने आए हैं क्या क्या

कहीं अँधेरे से मानूस हो न जाए अदब

चराग़ तेज़ हवा ने बुझाए हैं क्या क्या

Comments

Loading comments…
कहीं से लौट के हम लड़खड़ाए हैं क्या क्या — Kaifi Azmi • ShayariPage