Shayari Page
GHAZAL

ख़ानक़ाह में सूफ़ी मुँह छुपाए बैठा है

ख़ानक़ाह में सूफ़ी मुँह छुपाए बैठा है

ग़ालिबन ज़माने से मात खाए बैठा है

क़त्ल तो नहीं बदला क़त्ल की अदा बदली

तीर की जगह क़ातिल साज़ उठाए बैठा है

उन के चाहने वाले धूप धूप फिरते हैं

ग़ैर उन के कूचे में साए साए बैठा है

वाए आशिक़-ए-नादाँ काएनात ये तेरी

इक शिकस्ता शीशे को दिल बनाए बैठा है

दूर बारिश ऐ गुलचीं वा है दीदा-ए-नर्गिस

आज हर गुल-ए-नर्गिस ख़ार खाए बैठा है

Comments

Loading comments…
ख़ानक़ाह में सूफ़ी मुँह छुपाए बैठा है — Kaif Bhopali • ShayariPage