Shayari Page
GHAZAL

नही है मुन्हसिर इस बात पर यारी हमारी

नही है मुन्हसिर इस बात पर यारी हमारी

के तू करता रहे नाहक तरफदारी हमारी

अंधेरे मे हमे रखना तो खामोशी से रखना

कही बेदार ना हो जाये बेदारी हमारी

मगर अच्छा तो ये होता हम एक साथ रहते

भरी रहती तेरे कपड़ो से अल्मारी हमारी

हम आसानी से खुल जाये मगर एक मसला है

तुम्हारी सतह से ऊपर है तहदारी हमारी

कहानीकार ने किरदार ही ऐसा दिया है

अदाकारी नही लगती अदाकारी हमारी

हमे जीते चले जाने पर माइल करने वाली

यहा कोई नही लेकिन सुखनकारी हमारी

Comments

Loading comments…