दरगुज़र जितना किया है वही काफ़ी है मुझे

दरगुज़र जितना किया है वही काफ़ी है मुझे

अब तुझे क़त्ल भी कर दूँ तो मुआफ़ी है मुझे

मसअला ऐसे कोई हल तो न होगा शायद

शेर कहना ही मिरे ग़म की तलाफ़ी है मुझे

दफ़अतन इक नए एहसास ने चौंका सा दिया

मैं तो समझा था कि हर साँस इज़ाफ़ी है मुझे

मैं न कहता था दवाएँ नहीं काम आएँगी

जानता था तिरी आवाज़ ही शाफ़ी है मुझे

इस से अंदाज़ा लगाओ कि मैं किस हाल में हूँ

ग़ैर का ध्यान भी अब वा'दा-ख़िलाफ़ी है मुझे

वो कहीं सामने आ जाए तो क्या हो 'जव्वाद'

याद ही उस की अगर सीना-शिगाफ़ी है मुझे