Shayari Page
NAZM

मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है

मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है

और अब

मेरी चाल के इंतेज़ार में है

मगर मैं कब से

सफ़ेद ख़ानों

सियाह ख़ानों रक्खे

काले-सफ़ेद मोहरों को देखता हूं

मैं सोचता हूं

ये मोहरे क्या हैं

अगर मैं समझूं

कि ये जो मोहरे हैं

सिर्फ़ लकड़ी के हैं खिलौने

तो जीतना क्या है हारना क्या

न ये ज़रूरी

न वो अहम है

अगर ख़ुशी है न जीतने की

न हारने का ही कोई ग़म है

तो खेल क्या है

मैं सोचता हूं

जो खेलना है

तो अपने दिल में यक़ीन कर लूं

ये मोहरे सचमुच के बादशाहो- वज़ीर

सचमुच के हैं प्यादे

और इन के आगे है

दुश्मनों की वो फ़ौज

रखती है जो कि मुझ को तबाह करने के

सारे मंसूबे

सब इरादे

मगर ऐसा जो मान भी लूँ

तो सोचता हूँ

ये खेल कब है

ये जंग है जिस को जीतना है

ये जंग है जिस में सब है जाएज़

कोई ये कहता है जैसे मुझ से

ये जंग भी है

ये खेल भी है

ये जंग है पर खिलाड़ियों की

ये खेल है जंग की तरह का

मैं सोचता हूँ

जो खेल है

इस में इस तरह का उसूल क्यूँ है

कि कोई मोहरा रहे कि जाए

मगर जो है बादशाह

उस पर कभी कोई आँच भी न आए

वज़ीर ही को है बस इजाज़त

कि जिस तरफ़ भी वो चाहे जाए

मैं सोचता हूँ

जो खेल है

इस में इस तरह उसूल क्यूँ है

प्यादा जो अपने घर से निकले

पलट के वापस न जाने पाए

मैं सोचता हूँ

अगर यही है उसूल

तो फिर उसूल क्या है

अगर यही है ये खेल

तो फिर ये खेल क्या है

मैं इन सवालों से जाने कब से उलझ रहा हूँ

मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है

और अब मेरी चाल के इंतिज़ार में है

Comments

Loading comments…
मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है — Javed Akhtar • ShayariPage