Shayari Page
NAZM

मैं अक्सर सोचता हूँ

मैं अक्सर सोचता हूँ

ज़ेहन की तारीक गलियों में

दहकता और पिघलता

धीरे धीरे आगे बढ़ता

ग़म का ये लावा

अगर चाहूँ

तो रुक सकता है

मेरे दिल की कच्ची खाल पर रक्खा ये अँगारा

अगर चाहूँ

तो बुझ सकता है

लेकिन

फिर ख़याल आता है

मेरे सारे रिश्तों में

पड़ी सारी दराड़ों से

गुज़र के आने वाली बर्फ़ से ठंडी हवा

और मेरी हर पहचान पर सर्दी का ये मौसम

कहीं ऐसा न हो

इस जिस्म को इस रूह को ही मुंजमिद कर दे

मैं अक्सर सोचता हूँ

ज़ेहन की तारीक गलियों में

दहकता और पिघलता

धीरे धीरे आगे बढ़ता

ग़म का ये लावा

अज़िय्यत है

मगर फिर भी ग़नीमत है

इसी से रूह में गर्मी

बदन में ये हरारत है

ये ग़म मेरी ज़रूरत है

मैं अपने ग़म से ज़िंदा हूँ

Comments

Loading comments…