Shayari Page
NAZM

कुछ तुम ने कहा

कुछ तुम ने कहा

कुछ मैं ने कहा

और बढ़ते बढ़ते बात बढ़ी

दिल ऊब गया

दिल डूब गया

और गहरी काली रात बढ़ी

तुम अपने घर

मैं अपने घर

सारे दरवाज़े बंद किए

बैठे हैं कड़वे घूँट पिए

ओढ़े हैं ग़ुस्से की चादर

कुछ तुम सोचो

कुछ मैं सोचूँ

क्यूँ ऊँची हैं ये दीवारें

कब तक हम इन पर सर मारें

कब तक ये अँधेरे रहने हैं

कीना के ये घेरे रहने हैं

चलो अपने दरवाज़े खोलें

और घर के बाहर आएँ हम

दिल ठहरे जहाँ हैं बरसों से

वो इक नुक्कड़ है नफ़रत का

कब तक इस नुक्कड़ पर ठहरें

अब इस के आगे जाएँ हम

बस थोड़ी दूर इक दरिया है

जहाँ एक उजाला बहता है

वाँ लहरों लहरों हैं किरनें

और किरनों किरनों हैं लहरें

इन किरनों में

इन लहरों में

हम दिल को ख़ूब नहाने दें

सीनों में जो इक पत्थर है

उस पत्थर को घुल जाने दें

दिल के इक कोने में भी छुपी

गर थोड़ी सी भी नफ़रत है

इस नफ़रत को धुल जाने दें

दोनों की तरफ़ से जिस दिन भी

इज़हार नदामत का होगा

तब जश्न मोहब्बत का होगा

Comments

Loading comments…