Shayari Page
NAZM

घर में बैठे हुए क्या लिखते हो

घर में बैठे हुए क्या लिखते हो

बाहर निकलो

देखो क्या हाल है दुनिया का

ये क्या आलम है

सूनी आँखें हैं

सभी ख़ुशियों से ख़ाली जैसे

आओ इन आँखों में ख़ुशियों की चमक हम लिख दें

ये जो माथे हैं

उदासी की लकीरों के तले

आओ इन माथों पे क़िस्मत की दमक हम लिख दें

चेहरों से गहरी ये मायूसी मिटा के

आओ

इन पे उम्मीद की इक उजली किरन हम लिख दें

दूर तक जो हमें वीराने नज़र आते हैं

आओ वीरानों पर अब एक चमन हम लिख दें

लफ़्ज़-दर-लफ़्ज़ समुंदर सा बहे

मौज-ब-मौज

बहर-ए-नग़्मात में

हर कोह-ए-सितम हल हो जाए

दुनिया दुनिया न रहे एक ग़ज़ल हो जाए

Comments

Loading comments…