Shayari Page
NAZM

ये जीवन इक राह नहीं

ये जीवन इक राह नहीं

इक दोराहा है

पहला रस्ता

बहुत सहल है

इस में कोई मोड़ नहीं है

ये रस्ता

इस दुनिया से बेजोड़ नहीं है

इस रस्ते पर मिलते हैं

रेतों के आँगन

इस रस्ते पर मिलते हैं

रिश्तों के बंधन

इस रस्ते पर चलने वाले

कहने को सब सुख पाते हैं

लेकिन

टुकड़े टुकड़े हो कर

सब रिश्तों में बट जाते हैं

अपने पल्ले कुछ नहीं बचता

बचती है

बे-नाम सी उलझन

बचता है

साँसों का ईंधन

जिस में उन की अपनी हर पहचान

और उन के सारे सपने

जल बुझते हैं

इस रस्ते पर चलने वाले

ख़ुद को खो कर जग पाते हैं

ऊपर ऊपर तो जीते हैं

अंदर अंदर मर जाते हैं

दूसरा रस्ता

बहुत कठिन है

इस रस्ते में

कोई किसी के साथ नहीं है

कोई सहारा देने वाला नहीं है

इस रस्ते में

धूप है

कोई छाँव नहीं है

जहाँ तसल्ली भीक में दे दे कोई किसी को

इस रस्ते में

ऐसा कोई गाँव नहीं है

ये उन लोगों का रस्ता है

जो ख़ुद अपने तक जाते हैं

अपने आप को जो पाते हैं

तुम इस रस्ते पर ही चलना

मुझे पता है

ये रस्ता आसान नहीं है

लेकिन मुझ को ये ग़म भी है

तुम को अब तक

क्यूँ अपनी पहचान नहीं है

Comments

Loading comments…