Shayari Page
NAZM

अजीब आदमी था वो

अजीब आदमी था वो

मोहब्बतों का गीत था

बग़ावतों का राग था

कभी वो सिर्फ़ फूल था

कभी वो सिर्फ़ आग था

अजीब आदमी था वो

वो मुफ़लिसों से कहता था

कि दिन बदल भी सकते हैं

वो जाबिरों से कहता था

तुम्हारे सर पे सोने के जो ताज हैं

कभी पिघल भी सकते हैं

वो बंदिशों से कहता था

मैं तुम को तोड़ सकता हूँ

सहूलतों से कहता था

मैं तुम को छोड़ सकता हूँ

हवाओं से वो कहता था

मैं तुम को मोड़ सकता हूँ

वो ख़्वाब से ये कहता था

कि तुझ को सच करूँगा मैं

वो आरज़ूओं से कहता था

मैं तेरा हम-सफ़र हूँ

तेरे साथ ही चलूँगा मैं

तू चाहे जितनी दूर भी बना ले अपनी मंज़िलें

कभी नहीं थकूँगा मैं

वो ज़िंदगी से कहता था

कि तुझ को मैं सजाऊँगा

तू मुझ से चाँद माँग ले

मैं चाँद ले के आऊँगा

वो आदमी से कहता था

कि आदमी से प्यार कर

उजड़ रही है ये ज़मीं

कुछ इस का अब सिंघार कर

अजीब आदमी था वो

वो ज़िंदगी के सारे ग़म

तमाम दुख

हर इक सितम से कहता था

मैं तुम से जीत जाऊँगा

कि तुम को तो मिटा ही देगा

एक रोज़ आदमी

भुला ही देगा ये जहाँ

मिरी अलग है दास्ताँ

वो आँखें जिन में ख़्वाब हैं

वो दिल है जिन में आरज़ू

वो बाज़ू जिन में है सकत

वो होंट जिन पे लफ़्ज़ हैं

रहूँगा उन के दरमियाँ

कि जब मैं बीत जाऊँगा

अजीब आदमी था वो

Comments

Loading comments…