Shayari Page
GHAZAL

ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब

ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब

मैं अकेला ही नहीं बर्बाद सब

सब की ख़ातिर हैं यहाँ सब अजनबी

और कहने को हैं घर आबाद सब

भूल के सब रंजिशें सब एक हैं

मैं बताऊँ सब को होगा याद सब

सब को दा'वा-ए-वफ़ा सब को यक़ीं

इस अदाकारी में हैं उस्ताद सब

शहर के हाकिम का ये फ़रमान है

क़ैद में कहलाएँगे आज़ाद सब

चार लफ़्ज़ों में कहो जो भी कहो

उस को कब फ़ुर्सत सुने फ़रियाद सब

तल्ख़ियाँ कैसे न हूँ अशआ'र में

हम पे जो गुज़री हमें है याद सब

Comments

Loading comments…