Shayari Page
GHAZAL

याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा

याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा

कल रस्ते में उस ने हम को पहचाना तो होगा

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से

लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें

जो ये फ़र्क़ समझ लेगा वो दीवाना तो होगा

दिल की बातें नहीं है तो दिलचस्प ही कुछ बातें हों

ज़िंदा रहना है तो दिल को बहलाना तो होगा

जीत के भी वो शर्मिंदा है हार के भी हम नाज़ाँ

कम से कम वो दिल ही दिल में ये माना तो होगा

Comments

Loading comments…