Shayari Page
GHAZAL

दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग

दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग

जो होता है सह लेते हैं कैसे हैं बेचारे लोग

जीवन जीवन हम ने जग में खेल यही होते देखा

धीरे धीरे जीती दुनिया धीरे धीरे हारे लोग

वक़्त सिंघासन पर बैठा है अपने राग सुनाता है

संगत देने को पाते हैं साँसों के उक्तारे लोग

नेकी इक दिन काम आती है हम को क्या समझाते हो

हम ने बे-बस मरते देखे कैसे प्यारे प्यारे लोग

इस नगरी में क्यूँ मिलती है रोटी सपनों के बदले

जिन की नगरी है वो जानें हम ठहरे बंजारे लोग

Comments

Loading comments…
दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग — Javed Akhtar • ShayariPage