Shayari Page
GHAZAL

दर्द कुछ दिन तो मेहमाँ ठहरे

दर्द कुछ दिन तो मेहमाँ ठहरे

हम ब-ज़िद हैं कि मेज़बाँ ठहरे

सिर्फ़ तन्हाई सिर्फ़ वीरानी

ये नज़र जब उठे जहाँ ठहरे

कौन से ज़ख़्म पर पड़ाव किया

दर्द के क़ाफ़िले कहाँ ठहरे

कैसे दिल में ख़ुशी बसा लूँ मैं

कैसे मुट्ठी में ये धुआँ ठहरे

थी कहीं मस्लहत कहीं जुरअत

हम कहीं इन के दरमियाँ ठहरे

Comments

Loading comments…