GHAZAL•
उसने दो चार कर दिया मुझको
उसने दो चार कर दिया मुझको
ज़ेहनी बीमार कर दिया मुझको
क्यों नहीं दस्तरस में तू मेरे
क्यों तलबगार कर दिया मुझको
कभी पत्थर कभी ख़ुदा उसने
चाहा जो यार कर दिया मुझको
उससे कोई सवाल मत करना
उसने इंकार कर दिया मुझको
एक इंसान ही तो माँगा था
उसको भी मार कर दिया मुझको