GHAZAL•
आँख को आइना समझते हो
आँख को आइना समझते हो
तुम भी सबकी तरह समझते हो
दोस्त अब क्यों नहीं समझते तुम
तुम तो कहते थे ना समझते हो
अपना ग़म तुमको कैसे समझाऊँ
सबसे हारा हुआ समझते हो
मेरी दुनिया उजड़ गयी इसमें
तुम इसे हादसा समझते हो
आख़िरी रास्ता तो बाक़ी है
आखिरी रास्ता समझते हो