Shayari Page
NAZM

उस दिन हमें अलग होना था

उस दिन हमें अलग होना था

उस दिन उसके सारे आँसू

गंगा जल में बदल रहे थे

उस दिन उसके होंठ गुलाबी

नीलकमल में बदल रहे थे

उस दिन आँखों के सपने

काले बादल में बदल रहे थे

उस दिन हम दोनों के निर्णय

अंतिम पल में बदल रहे थे

उस दिन कुछ पाने की आशा

नहीं मगर सब कुछ खोना था

उस दिन हमें अलग होना था

उस दिन उसकी दो आँखों में

अनबोये बबूल उग आये

उस दिन आँखें पछतातीं थीं

क्यों सपने फिजूल उग आये

उस दिन दोनों के चेहरों पर

चारों तरफ शूल उग आये

उस दिन जहाँ गिरे थे आँसू

फौरन वहाँ फूल उग आये

उस दिन पता चला था हमको

फूल नहीं आँसू बोना था

उस दिन हमें अलग होना था

उस दिन दोनों हर दुविधा को

कर स्वीकार लिपट कर रोये

उस दिन दोनों जग से छुपकर

नदिया पार लिपट कर रोये

उस दिन हरपल खुश रहने

वाले त्योहार लिपट कर रोये

उस दिन दोनों पहले पहले

अंतिम बार लिपट कर रोये

उस दिन की यादों को सारे

जीवन दोनों को ढोना था

उस दिन हमें अलग होना था

Comments

Loading comments…