Shayari Page
NAZM

नज़्म उलझी हुई है सीने में

नज़्म उलझी हुई है सीने में

मिसरे अटके हुए हैं होंटों पर

लफ़्ज़ काग़ज़ पे बैठते ही नहीं

उड़ते फिरते हैं तितलियों की तरह

कब से बैठा हुआ हूँ मैं जानम

सादा काग़ज़ पे लिख के नाम तेरा

बस तेरा नाम ही मुकम्मल है

इस से बेहतर भी नज़्म क्या होगी

Comments

Loading comments…
नज़्म उलझी हुई है सीने में — Gulzar • ShayariPage