Shayari Page
NAZM

जब दुख की नदिया में हम ने

जब दुख की नदिया में हम ने

जीवन की नाव डाली थी

था कितना कस-बल बाँहों में

लोहू में कितनी लाली थी

यूँ लगता था दो हाथ लगे

और नाव पूरम पार लगी

ऐसा न हुआ, हर धारे में

कुछ अन-देखी मंजधारें थीं

कुछ माँझी थे अंजान बहुत

कुछ बे-परखी पतवारें थीं

अब जो भी चाहो छान करो

अब जितने चाहो दोश धरो

नदिया तो वही है, नाव वही

अब तुम ही कहो क्या करना है

अब कैसे पार उतरना है

जब अपनी छाती में हम ने

इस देस के घाव देखे थे

था वेदों पर विश्वाश बहुत

और याद बहुत से नुस्ख़े थे

यूँ लगता था बस कुछ दिन में

सारी बिपता कट जाएगी

और सब घाव भर जाएँगे

ऐसा न हुआ कि रोग अपने

कुछ इतने ढेर पुराने थे

वेद इन की टोह को पा न सके

और टोटके सब बे-कार गए

अब जो भी चाहो छान करो

अब जितने चाहो दोश धरो

छाती तो वही है, घाव वही

अब तुम ही कहो क्या करना है

ये घाव कैसे भरना है

Comments

Loading comments…