अब क्यूँ उस दिन का ज़िक्र करो

अब क्यूँ उस दिन का ज़िक्र करो

जब दिल टुकड़े हो जाएगा

और सारे ग़म मिट जाएँगे

जो कुछ पाया खो जाएगा

जो मिल न सका वो पाएँगे

ये दिन तो वही पहला दिन है

जो पहला दिन था चाहत का

हम जिस की तमन्ना करते रहे

और जिस से हर दम डरते रहे

ये दिन तो कई बार आया

सौ बार बसे और उजड़ गए

सौ बार लुटे और भर पाया


अब क्यूँ उस दिन का ज़िक्र करो

जब दिल टुकड़े हो जाएगा

और सारे ग़म मिट जाएँगे

तुम ख़ौफ़-ओ-ख़तर से दर-गुज़रो

जो होना है सो होना है

गर हँसना है तो हँसना है

गर रोना है तो रोना है

तुम अपनी करनी कर गुज़रो

जो होगा देखा जाएगा