मैं क्या लिखूँ कि जो मेरा तुम्हारा रिश्ता है

मैं क्या लिखूँ कि जो मेरा तुम्हारा रिश्ता है

वो आशिक़ी की ज़बाँ में कहीं भी दर्ज नहीं

लिखा गया है बहुत लुतफ़-ए-वस्ल ओ दर्द-ए-फ़िराक़

मगर ये कैफ़ियत अपनी रक़म नहीं है कहीं

ये अपना इशक़-ए-हम-आग़ोश जिस में हिज्र ओ विसाल

ये अपना दर्द कि है कब से हमदम-ए-मह-ओ-साल

इस इश्क़-ए-ख़ास को हर एक से छुपाए हुए

''गुज़र गया है ज़माना गले लगाए हुए''